रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के मध्य भाग में शनिवार की रात जले विद्युत ट्रांसफार्मर को विभाग की सक्रियता से दस घंटे में ठीक कर आपूर्ति बहाल करने से लोगों ने राहत की सांस ली। इन दिनो भीषण गर्मी मंे बिजली ही सहारा बनी है। शनिवार की रात कस्बे के काशीदाश मंदिर के पास लगा विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया जिससे आधे कस्बे की आपूर्ति ठप हो गई। रविवार को जेई रामकृष्ण यादव ने ट्रांसफार्मर बदलवाकर आपूर्ति बहाल कराई। विभाग की सक्रियता पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष साहू ने कहा कि लोगो को विभाग ने राहत दी।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा