सफाई के अभाव में चकमार्गों पर उगी झाड़ियां

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते फूलपुर विकास खण्ड के गांवों के चक मार्ग पर उगी झाड़ियां जहरीले जानवरों का ठिकाना बन गयी हैं। ग्रामीणों द्वारा की जा रही शिकायतों के बाद भी विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए हैं जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है।
फूलपुर ब्लाक क्षेत्र में कुल 89 ग्राम पंचायतें हैं। ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के लिए 177 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है। फिर भी चकमार्गाें के किनारे बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग गयी हैं। वर्षा ऋतु के मौसम में इनमें जहरीले जीव जंतु अपना ठिकाना बना लिए हैं। चकमार्गाें पर पैदल चलते समय ग्रामीण भयभीत रहते हैं। गांवों की साफ सफाई के लिए सरकार प्रतिमाह एक-एक ब्लाक पर लाखों रुपये खर्च कर रही है। गांवों में सार्वजनिक स्थल, चकमार्ग, नाली आदि की सफाई होती रहे। पर सफाईं कर्मियों की उदासीनता का यह आलम है कि सालोंसाल चकमार्गांे की सफाई नहीं होती है। ब्लाक क्षेत्र के सुदनीपुर ग्राम पंचायत में कैफी मार्ग से सुदनीपुर गांव जाने वाले मार्ग पर बड़ी-बड़ी घास उग आयी हैं। जहरीले जन्तु प्रायः रात्रि के समय चकमार्गों पर बैठे रहते हैं। घासफूस की वजह से जहरीले जन्तु दिखाई नहीं देते हैं। विकास सिंह, उत्कर्ष, सन्तोष, प्रमोद, अरविंद आदि का कहना है कि सफाईकर्मी गांव में दिखाई नहीं देते। ग्रामीणों ने ब्लाक के उच्चाधिकारियों से चकमार्गाें की सफाई कराने की मांग की है। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने बताया कि सहायक विकास अधिकारी से अभी बात करती हूं। जल्द से जल्द चकमार्ग नाली आदि की सफाई करायें। जहां सफाई नहीं हो रही उस गांव की रिपोर्ट दें। उन सफाईकर्मियों का वेतन पेरोल रोक दिया जाय।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *