आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 99 यूपी बटालियन के अधीन कोयलसा डिग्री कालेज में चल रहे कैंप सीएटीसी-320 में सड़क सुरक्षा के विषय में कैडेटों को सोमवार को जागरूक किया गया। उपनिरीक्षक अभिषेक यादव एवं महिला उपनिरीक्षक अनुराधा ने कैडेटों को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करके और दूसरों को इसके बारे में जागरूक कर हम कई जिंदगियां बचा सकते हैं। सूबेदार मेजर ने भी कैडेट्स को रोड सेफ्टी के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
कैम्प कमांडेंट, कमान अधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों के पालन द्वारा लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने और स्वयं उसका कठोरता से पालन कर उदाहरण प्रस्तुत करने की ज़िम्मेदारी के कारण एनसीसी कैडेटों की दोहरी भूमिका होती है। बटालियन की तरफ से आये हुए अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर उन्हे सम्मानित भी किया गया। संचालन सहयुक्त एनसीसी अधिकारी ले.डॉ.पंकज सिंह ने किया। इस अवसर पर कैंप में प्रतिभाग कर रहे कैडेट्स, सहयुक्त एनसीसी अधिकारीगण, पीआई स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार