डीएसपी बने उमेश का गांव में हुआ जोरदार स्वागत

शेयर करे

अतरौलिया (आजमगढ़)। अतरौलि क्षेत्र के मीरपुर निवासी उमेश यादव का चयन डीएसपी पर होने पर क्षेत्र में खुशी है घर पहुंने पर मदियापार मोड़ पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।
अतरौलिया क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी उमेश यादव पुत्र स्व. भीमल यादव का चयन डीएसपी पद पर होने से जहाँ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है वही रविवार को उनके घर पहुंचते ही अतरौलिया स्थित मदियापार मोड़ पर लोगो ने उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इज़हार किया।इनके एक ही भाई कन्हैया यादव है जो उमेश को गले लगाकर रोने लगे ये आँशु उनकी अपार खुशी के थे। पिता की मौत के बाद उमेश यादव ने अपने हौसलों की उड़ान को कम नहीं होने दिया और लगातार परिश्रम की वजह से आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ ।जैसे ही यह खबर मिली परिजनों तथा क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त हो गयी। रविवार को इनके घर आगमन पर मदियापार मोड़ तथा पैतृक गांव मीरपुर में तैयारी की गई थी जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया। उमेश यादव ने बताया कि इसके पहले भी उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी है। पिता के गुजर जाने के बाद सारी जिम्मेदारियां इनके भाई कन्हइया के कंधों पर आ गई। अपनी सफलता का श्रेय इन्होंने अपने भाई माता पिता व सभी मित्र बंधुओं को दी, उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के बदौलत किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है,युवा अपनी मेहनत के बदौलत किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, चन्द्रकेश यादव, विनोद यादव, जितेंद्र यादव, अनिल यादव, जशवंत यादव, चंद्रभूषण यादव, रणविजय यादव, हरिश्चंद्र, राहुल, सत्यवान, दुर्गेश यादव समेत लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *