नशे में धुत बेटे ने गाड़ी को लगाई आग, बाइक जलकर राख

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में बृहस्पतिवार की दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जहां स्व. दया शंकर जायसवाल का पुत्र किशन जायसवाल अपनी मां और किराएदार से मोटरसाइकिल की चाबी मांग रहा था। मां के चाभी देने से इनकार करने पर नशे की हालत में गुस्साए किशन ने किराएदार से चाबी मांगी चाबी न मिलने पर खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगा दी। देखते ही देखते पूरी बाइक जलकर राख हो गई।
चंद्रकला ने बताया कि किशन शराब आदि का सेवन करता है और आएदिन घर में झगड़ा करता रहता है। यह बाइक हमने खरीदी थी अभी ट्रांसफर नहीं कराई थी। मेरा बेटा कहीं पर बंधक रख दिया था। मैं किराएदार से कहकर 9000 रुपये दिलवा कर गाड़ी को बंधक से छुड़वाया था। गुरुवार को उसने अपने किराएदार संदीप से मोटरसाइकिल की चाबी मंगी, चाबी न मिलने से नाराज किशन ने बाइक को आग के हवाले कर दिया।
किरायेदार संदीप पाटिल ने बताया कि मकान मालिक के कहने पर बाइक को हम 9000 बंधक से छुड़वाए थे बनवा कर चला रहे थे जिसमें लगभग 20 से 22 हज़ार खर्च आया था। बाइक का काम अक्सर बीमार किशन की मां को ही लगता था। उन्होंने कहा कि गाड़ी इधर-उधर पड़ी रहती है इसे अपने पास ही रखो और कोई चाबी मांगे तो उसे मत देना। स्थानीय शिवम सोनी ने बताया कि मैं संदीप पाटिल की दुकान पर आया था, देखा किशन बाइक की टंकी खोलकर कुछ कर रहा था और उसमें आग लगा दी। किसी तरह आग आग पर काबू पाया गया। चंद्रकला द्वारा 112 पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। घटना से आसपास अफ़रा तफरी मच गई।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *