नशे में धुत बाइक चालक ने लील ली दो जिन्दगियां

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नैठी गांव में शनिवार की शाम करीब 6 बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया। सड़क किनारे टहल रहीं दो महिलाओं को नशे में धुत एक युवक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाते हुए कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान चानमती 65 वर्ष पत्नी मतई राम और सावित्री देवी 55 वर्ष पत्नी सुदर्शन राजभर निवासी नैठी के रूप में हुई है। चानमती के चार बेटे-बेटियां हैं, जबकि सावित्री के तीन बेटे और एक बेटी हैं। सावित्री का पति और पुत्र रोज़गार के सिलसिले में मुंबई में हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी गांव का लालू राम पुत्र ज्वाला तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए आ रहा था। नशे की हालत में उसने सड़क किनारे टहल रही दोनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से चानमती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सावित्री को भी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाज़ुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतकों के परिजनों का आरोप है कि ज्वाला गांव का मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है और हादसे के समय नशे में था। घटना के बाद वह बाइक छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने मांग की है कि उसकी लापरवाही से हुई इन मौतों के लिए उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक बरामद कर ली है और फरार ज्वाला की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *