रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय व्लाक क्षेत्र के साकीपुर में गुरुवार को संक्रामक रोगों से बचाव के लिए दवा का छिडकाव कराया गया और लोगांे को जागरूक किया गया। साकीपुर गांव ताल वाले हिस्से से सटा हुआ है और बारिश के बाद जगह जगह जल भराव हो जाता है। गुरुवार को ग्राम प्रधान राहुल तिवारी ने टीम लगाकर पूरे गांव में दवा का छिड़काव कराया और लोगांे से बचाव के लिए अपील भी की। खासतौर से पशुओं को सुरक्षित बांधने और रखरखाव पर जोर दिया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा