अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी के निर्देश पर अतरौलिया स्थित अमर शहीद राजा जय लाल सिंह 100 सैयद संयुक्त जिला चिकित्सालय के बाहर फुटपाथ पर लगे दवा की एक दुकान पर ड्रग विभाग की टीम द्वारा छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दवा व्यवसायियों द्वारा अपनी दुकानें बंद कर ली गई जिससे मरीजों को दवा के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मंगलवार की शाम ड्रग स्पेक्टर सीमा वर्मा के नेतृत्व में ड्रग विभाग की टीम द्वारा चिकित्सालय के सामने एक दवा की दुकान पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी छापेमारी के दौरान टीम द्वारा बिना लाइसेंस की चल रही दवा की दुकान पर 2 दवाओं का नमूना लेते हुए दुकान में रखी सारी दवाओं को जप्त कर लिया गया , तथा दवा व्यवसाई को स्थानीय पुलिस की मदद से थाने ले आए जहां ड्रग अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा द्वारा तहरीर दी गई। इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के यहां लिखित शिकायत व उनके निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर मऊ राघवेंद्र सिंह बलिया सिद्धेश्वर सिंह के साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई है यह दुकान बिना लाइसेंस के चलाई जा रही थी तथा 2 दवाओं का नमूना भी लिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर की कार्रवाई से अतरौलिया दवा व्यापारियों में हड़कंप मच गया लोग अपना मेडिकल स्टोर बंद कर फरार हो गये।
रिपोर्ट-आशीष निषाद