संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर बजार मंे बुधवार को मेडिकल स्टोरों पर ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा, तहसीलदार निजामाबाद कमल कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक हरेन्द पासवान सभी मेडिकल स्टोरों पर जांच करने पहुंचे। जांच से मेडिकल हाल संचालको में हड़कम्प मच गया। लगभग सभी मेडिकल स्टोरों पर सब कुछ सही पाया गया। दो मैडिकल स्टोरों पर कमी पायी गयी। इन लोगो के पास क्रय बिक्रय बिल नहीं था और एक्सपाइरी दवा पायी गयी। इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा ने बताया कि इन लोगो को आदेशित किया गया कि अगले आदेश तक मेडिकल स्टोर बन्द रहेगा। उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को आदेशित किया कि सभी लोग सतर्क होकर दुकान चलाएं, किसी प्रकार की कोई एक्सपायरी दवा दुकान में न रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव