रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के साकीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कृमि मुक्त दिवस का शुभारंभ कर बच्चों को दवा खिलाई गई।
कृमि मुक्त दिवस का शुभारंभ करते हुए एसीएमओ डा.अब्दुल अजीज ने कहा कि एनडीडी का उद्देश्य स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1-19 वर्ष की आयु के सभी पूर्वस्कूली और स्कूली बच्चों को कृमि मुक्त करना है ताकि उनके समग्र स्वास्थ्य, पोषण की स्थिति, शिक्षा तक पहुंच और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। कृमि संक्रमण तब होता है जब परजीवी कीड़े किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करते हैं और वहां रहते हैं, जिससे विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इस दौरान बच्चों को एलवेंडाजाल दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की गयी।
इस दौरान डा.अरविंद चौधरी, ग्राम प्रधान राहुल तिवारी, कुसुमलता, शरद तिवारी, विन्ध्याचल तिवारी, अमरेश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा