वाहन चालकों, परिचालकों को किया गया जागरूक

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवारा के द्वितीय दिवस मंगलवार को फैजाबाद रोड स्थित पायलट वर्कशॉप एवं फिटनेस ग्राउंड पर बस ट्रक एवं ऑटो; ई-रिक्शा चालकों परिचालकों एवं इनके यूनियन के पदाधिकारियों को जागरूक करने हेतु एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
पवन सोनकर आरआई (प्राविधिक) द्वारा चालकों परिचालकों को प्रशिक्षित करते हुए वाहन को चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। उन्होंने बताया कि जब भी वाहन फिटनेस हेतु प्रस्तुत किया जाए उसमें स्वयं चालक परिचालक एवं वाहन स्वामी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके वाहन की हेडलाइट ब्रेक वाइपर एवं टायरों की स्थिति सही हो। इसके अतिरिक्त वाहन से संबंधित समस्त कागजात ऑनलाइन अपडेट होना अनिवार्य होता है जिससे कि जिस दिन वाहन प्रस्तुत किया जाए उसी दिन उसका फिटनेस सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी किया जा सके। इस तरह वाहन प्रस्तुत करने पर वाहन स्वामियों को फिटनेस प्राप्त करने में आसानी होगी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम चालकों एवं परिचालकों को अवगत कराया गया कि जब भी रोडवेज की बसों को फिटनेस हेतु लाएं उनको अच्छी तरह से धुलाई करा कर ही लाएं। शासनादेश में दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में जो भी रोडवेज की बसें परिचालन में हैं, उनकी नियमित रूप से अंदर या बाहर सफाई सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *