अम्बेडकर डिपो व आजमगढ़ डिपो के चालकों, परिचालकों को किया गया सम्मानित

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बस स्टेशन परिसर आजमगढ़ के प्रांगण में समारोह आयोजित कर औसत डीजल, अच्छा संचालन व अच्छा प्रतिफल अर्जित करने वाले चालकों परिचालको एवं तकनीकी शाखा के कर्मियों को सम्मानित किया गया।
बस स्टेशन परिसर आजमगढ़ के प्रांगण में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, द्वारा डीजल बचाओ, आय बढ़ाओ, परिवहन निगम को सुदृढ़ बनाओ कार्यक्रम के तहत आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष 2022 में अच्छा डीजल औसत, अच्छा संचालन प्रतिफल अर्जित करने वाले डा. अम्बेडकर डिपो एवं आजमगढ़ डिपो के चालकों, परिचालकों व तकनीकी शाखा के कार्मिकों को माल्यार्पण कर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर 16 कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जशवन्त सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा किया गया। आयोजन के दौरान पीएन सिंह, क्षेत्रीय मंत्री चन्द्रशेखर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय उपमंत्री के साथ-साथ सेवा प्रबन्धक, डा.अम्बेडकर व आजमगढ़ डिपो, सहित डिपो के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे। कर्मचारी इस कार्यक्रम से काफी उत्साहित हैं एवं निगम आय बढ़ाने के प्रति पूर्ण समर्पण की भावना से ओतप्रोत दिखे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *