पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना अंतर्गत सठियांव से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते गाजीपुर होते हुए बिहार जाने वाली 222 पेटी शराब की खेप को आबकारी टीम ने पकड़ा। वाहन सहित चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा बाजारों में दारू की दुकान को चेक किया जा रहा था। इसी दौरान पता चला कि दारू लदी एक पिकअप गाड़ी सठियांव से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जाने वाले रास्ते पर खड़ी है। सूचना मिलते ही आबकारी टीम के इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पांडे मौके पर पहुंचकर पिकअप गाड़ी को हिरासत में ले लिया। जब पिकअप में लदी हुई शराब के बारकोड को स्कैन किया गया तो पता चला कि यह शराब मऊ जनपद की है। गाड़ी में बैठे ड्राइवर से पूछताछ करने पर पता चला कि यह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते गाजीपुर होते हुए बिहार ले जायी जा रही है, जहां यह दुगने कीमत में बिकती है। प्रवर्तन टीम द्वारा इसकी सूचना तुरंत अपने आबकारी विभाग और मुबारकपुर थाने पर दी गई। सूचना मिलते ही मुबारकपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर ड्राइवर और गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने आई और एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई। गाड़ी में कुल 222 पेटी शराब लदी हुई है जिसका वजन लगभग 2000 लीटर है जिसकी बाजार में कीमत लगभग सात लाख रुपए है।
रिपोर्ट-बबलू राय