लोहिया नगर वार्ड में हुई नालों की सफाई

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के लोहिया नगर वार्ड में तेज बारिश की वजह से हो रहे जल जमाव की बार-बार शिकायतों के बाद नगर प्रशासन जागा और शनिवार को सीवर टैंक के माध्यम से नालो की साफ सफाई की गई, जिससे नगर पंचायत वासियों को जल जमाव की समस्या से निजात मिले।
बीते दिनों हुई तेज बारिश में नगर पंचायत के लोहिया नगर वार्ड में काफी जल जमाव हो रहा था जिसकी स्थानीय लोगों ने अधिशासी अधिकारी से शिकायत की। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अधिकारी डॉ.लव कुमार मिश्र द्वारा नगर कर्मचारियों व सीवर टैंक मंगवाकर वार्ड नंबर 4 के नालों की सफाई की गई, जिससे जल जमाव की समस्या न हो। स्थानीय निवासी महेश गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश में वार्ड नंबर 4 लोहिया नगर में लोगों के घरों तक जल जमाव हो गया था, वहीं प्राथमिक, जूनियर से लेकर इंटर कालेज तक इसी मार्ग पर है जिससे बच्चों व अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ईओ से शिकायत के बाद नगर प्रशासन द्वारा शनिवार को सीवर टैंक मंगवाकर उसे साफ कराया गया जिससे आगे बरसात के मौसम में जल जमाव की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल सके। नालों की सफाई होने से लोहिया नगर वार्ड के लोगों को राहत महसूस हुई। इस मौके पर सफाई नायक जयनारायण, शमशाद, लाल मोहम्मद, अली अहमद, समसुमदुद्दीन, इशहक, बेलाल, जावेद, प्रमोद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *