डीयू में सहायक प्रवक्ता बने डा. विश्व दत्त

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दिल्ली विश्वविद्यालय के मुख्य कैम्पस में आजमगढ़ के लाल डा. विश्व दत्त का सहायक प्रवक्ता पद पर चयन होने से एक बार फिर जनपद गौरवान्वित हुआ है। इस उपलब्धि पर परिवार को लगातार बधाई देने का क्रम जारी है।
शहर के अराजीबाग निवासी चंद्र दत्त के पुत्र विश्व दत्त बचपन से ही मेधावी थे। इनकी प्रारंभिक शिक्षा परिषदीय विद्यालय में हुई। हाईस्कूल की शिक्षा शिब्ली इंटर कालेज व इंटरमीडिएट वेस्ली इंटर कालेज से उर्त्तीण करने के बाद वे उच्च शिक्षा के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी में दाखिला लिए। जहां पीएचडी की उपाधि हासिल की। डा. विश्व दत्त ने हिंदी, अंग्रेजी और पाली भाषा का अध्ययन किया। प्रथम प्रयास में ही दिल्ली विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस में असिस्टेंट प्रोफेसर (बौद्ध अध्ययन विभाग) पद पर चयन हुआ। इनके पिता सेवानिवृत्त पीएनबी बैंककर्मी तो वहीं मां उर्मिला गृहणी हैं। बधाई देने वालों में शेखर, शैलेंद्र कुमार, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, रामलवट मिश्रा, रामनरायन राय उर्फ बबलू राय, लल्लन राय, सुन्दर लाल, एचएन राय, गोपाल प्रियदर्शी, विश्वनाथ यादव, डा.ओम प्रकाश गुप्ता, रामनवल सिंह, रामकांत यादव आदि लोग शामिल हैं।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *