निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर के सभागार में आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा और आशा संगनी को सम्मानित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के सभागार में गुरुवार को आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.सुशील अग्रहरि रहे। उन्होंने कहा कि आशा ही स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। सबसे निचली कड़ी है। सरकार द्वारा टीबी खोज अभियान, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, फाइलेरिया, डोर टू डोर सर्वे, टीकाकरण जैसे जो भी सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं आती हैं ये बाखूबी अपने दायित्वों का निर्वहन करती हैं। इन्हें जो भी कार्य दिया जाता है वे पूर्ण मनोयोग से करती है। इनके सहयोग के बिना कोई काम सम्भव नहीं है। उन्होंने और कई सुझाव दिये। सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं व संगिनियो को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। डा.अजय यादव, ब्लाक मिशन प्रबंधक देवाशुं गौड़, कमलेश प्रजापति, अवधेश यादव, कृष्ण मुरारी चौहान, लाल चंद यादव आदि ने आशा के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर गिरजा प्रजापति, विद्या, सरिता मौर्य, प्रेम लता, विनीता राय, उर्मिला, सुमित्रा आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र