डा.सुरभि सहाय बनी सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय की प्रबंधक

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्री सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय हनुमानगढ़ी की बैठक बुधवार को अध्यक्ष नरेन्द्र लाल के काली चौरा स्थित आवास पर सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से रिक्त पड़े प्रबंधक पद पर निर्विरोध अध्यक्ष डा.सुरभि सहाय को निर्वाचित किया गया।
डा.श्रीनाथ सहाय के निधन के बाद से यह पद रिक्त पड़ा हुआ था जिसको लेकर कार्यकारिणी समिति द्वारा एक चुनाव सम्पन्न कराया गया जिसमे अध्यक्ष नरेन्द्र लाल, उपाध्यक्ष डा.भगत सिंह, उपप्रबंधक पदमनाभ श्रीवास्तव एडवोकेट आदि पदाधिकारियों ने डा.सुरभि सहाय को निर्विरोध प्रबंधक चुना। नवनिर्वाचित प्रबंधक को सभी ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। नवनिर्वाचित प्रबंधक डा.सुरभि सहाय ने कहा कि श्री सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय हनुमानगढ़ी की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। विद्यालय की बेहतरी के लिए हम सभी को अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा और टीमवर्क के जरिए ही महाविद्यालय का कायाकल्प किया जा सकता है। इस मौके पर जगदम्बा पांडेय, लक्ष्मीकांत तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, डा. शशि भूषण श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव, पवन, अंजू श्रीवास्तव, राय अनूप कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *