आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पल्हना ब्लॉक के इस्माइलपुर भरथीपुर ग्राम निवासी डॉ. संतोष कुमार का चयन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है। गत सप्ताह आये परिणाम से, समस्त ग्राम में खुशी की लहर है।
डॉ.संतोष कुमार ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ से एमए इतिहास में टॉप करने पर 2011 में राष्ट्रपति द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त किया तथा प्रो.शूरा दारापुरी के निर्देशन में अपना शोध कार्य 2018 में पूर्ण किया। अमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ में शिक्षण करते हुए यह सफलता अर्जित की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी दादी स्व.धन्जी देवी और पिता स्व.सुखलाल राम को दिया। उनकी सफलता पर माता सुदामी देवी, पत्नी सुनीता, पुत्री सांची, भाई दीपक कुमार शोध छात्र जेएनयू, दिनेश कुमार और बहन संगीता, ज्योति ने खुशी व्यक्त की। उन्हें बधाई देने वालों में शिक्षक गुरु जितेंद्र पांडे, राम रतन सिंह, राम दुलार चौहान, दिनेश यादव, बृजेश सिंह, मित्र राहुल, राकेश, सुनील, बेचू कुमार, अखिलेश, ननकु, जितेंद्र, जय प्रकाश आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार