संवैधानिक अधिकार यात्रा में समाज को किया जा रहा जागरूक: डॉ. संजय निषाद

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निषाद पार्टी के तत्वाधान में बीते 30 नवंबर को सहारनपुर से निकली संवैधानिक अधिकार यात्रा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ.संजय निषाद के नेतृत्व में शुक्रवार की देर शाम अतरौलिया पहुंची। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय निषाद और राष्ट्रीय महासचिव प्रशांत सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत अतरौलिया में पदयात्रा निकाली गई।
मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि मछुआ समाज को संविधान में प्राप्त अधिकारों के प्रति जागरूक करना और ऐसे लोगों से सावधान करना जो संविधान की किताब लिए घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि मछुआ समाज को अनुसूचित जनजाति के तहत आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए उनकी लड़ाई अभी जारी है। भाजपा ही मछुआ समाज को आरक्षण का लाभ दिला सकती है। आजमगढ़ में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से दरोगा की झड़प भी हुई। डीजे बंद करने को लेकर बहस से नाराज मंत्री ने कहा कि प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि संविधान में अपने अधिकार को जाने, पार्टी के साथ आएं, पार्टी से इनका संविधान लागू होता है। पार्टी उनकी विधानसभा लोकसभा में वकालत करेगी और संविधान में जिस तरीके से लेदरमैन ने अपने बच्चों को सरकारी पैसों से पढ़ाया, सरकारी नौकरी पाया और अपनी बहन बेटी की इज्जत बचाई, सम्मान और सुरक्षा समृद्ध पाया, वैसे इनका भी मझवर तुरैहा के नाम से अनुसूचित वर्ग में सूचीबद्ध है। इनकी उपजातियों को ओबीसी में डाल दिया गया। सपा ने जाते-जाते हमें ओबीसी से निकाल दिया, अब इनका समर्थन चाहिए और इनको बताना है कि हमें संविधान का हक चाहिए बेईमान का नहीं। उन्होंने कहा कि हम लोग सड़क से सदन तक मोदी अमित शाह की आवाज है। इनके निचले पायदान पर आने पर इनका हाल-चाल मिलता है। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रवीण कुमार निषाद, राष्ट्रीय महासचिव प्रशांत सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल निषाद, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंगद निषाद सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *