डॉ.संजय चौहान, सम्मान में मिली धनराशि से करते हैं गांव का विकास

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्राम प्रधान तरफकाजी डॉ. संजय चौहान अपने उत्कृष्ट और अच्छे कार्यों की वजह से हमेशा क्षेत्र में चर्चा का विषय बने रहते हैं। इस कारण उन्हें कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इसमें उन्हें मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी द्वारा यशस्वी प्रधान सम्मान, राष्ट्र सम्मान, डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सम्मान, एचडीएफसी बैंक सम्मान, डॉक्ट्रेट उपाधि, सहारा चेरिटेबल ट्रष्ट व ब्लॉक स्तर पर अनेकों प्रमाण पत्र व उचित धनराशि द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इस विषय में डॉ.संजय चौहान का कहना है कि इन कार्यों की प्रेरणा उन्हें अपने परिवार और मित्रों से मिली है। जिस कारण ये सभी कार्य वे बखूबी कर सके और उन्हें सम्मानित किया गया।
वह बताते हैं कि सम्म्मान से प्राप्त धनराशि को ग्राम पंचायत के लोगों की सेवा में लगा देते हैं। उन्होंने कहा इन पुरस्कारों से उन्हें काफी प्रसन्नता मिलती है। उन्होंने कहा कि जब तक वह सक्षम हैं, ये सब कार्य ऐसे ही करते रहेंगे। डॉ.संजय चौहान चाहे कोई भी पर्व त्योहार हो या गांव तथा आसपास के गांव का कार्यक्रम वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लोगों का दिल जीत लेते हैं। यही कारण है कि उन्हें लोग काफी पसंद करते हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *