अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के पचरी गांव में पूर्वांचल विकास निधि योजना के अंतर्गत विधायक निधि से सुरेश विश्वकर्मा के घर के सामने से रमजान शेख के घर होते हुए राममिलन मौर्य के घर की तरफ तक 14.45 लाख रुपये लागत से बनी लगभग 219 मीटर तक ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा नव निर्मित आरसीसी सड़क का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डॉ.संग्राम यादव द्वारा किया गया। इस दौरान एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रामआसरे निषाद एवं संचालन वीर बहादुर वर्मा ने किया।
विधायक डॉ.संग्राम यादव ने कहा कि पचरी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान राम जी मौर्य की मांग पर दो अन्य मार्गों को मंजूरी दी गयी है। जल्द ही उसे भी पूरा करा दिया जायेगा। ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि हम यहां किसी सड़क का उद्घाटन करने नहीं आए हैं बल्कि यहां के एक-एक घरों और एक-एक व्यक्ति से हमारा पारिवारिक संबंध है और इस गांव के विकास के लिए जितना भी सोचा जाए वह कम है। गांव में कुछ सड़के अभी नहीं बन पाई हैं जल्द ही उन्हें भी पूरा करने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान राम जी मौर्य, हरिराम बागी, घनानंद गिरी, लछिराम वर्मा, मनीष यादव, गरीब यादव, चंद्रजीत यादव, कमला यादव, महेंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद