इलाज होने पर आ सकती है आंखों की रोशनी: डा.रजनीश

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड तरवां के ग्राम पंचायत फद्दूपुर निवासी गरीब मजदूर अरविन्द यादव अपने पत्नी नीलम बेटा आशीष 12 वर्ष व बेटी अंशिका यादव 10 वर्ष को शुक्रवार को सामाज सेवी रामकुंवर के साथ मण्डलीय जिला अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. रजनीश को दिखाया। डाक्टर ने चेक कर मरीजों के बेहतर इलाज के लिए एम्स के लिए रेफर कर दिया।
डाक्टर ने बताया कि समय रहते बच्चों का इलाज होने पर आंखों की रोशनी वापस आ सकती है। गरीब मजदूर पिता आर्थिक तंगी होने के कारण इधर-उधर भटक रहा है पिता अरविन्द ने शासन प्रशासन व समाज से मदद की गुहार लगायी है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रामकुंवर यादव ने कहा कि मुहिम चलाकर समाज के प्रबुद्धजनों से मदद लेकर मासूम बच्चों एवं मां सहित तीनों का ईलाज बेहतर तरीके से कराया जायेगा। इसके पूर्व भी रामकुंवर यादव बहुत से असाध्य रोगियों के ईलाज के लिए भिक्षाटन कर उपचार करा चुके हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *