आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद मुख्यालय स्थित बीआरसी प्रशिक्षण हाल पल्हनी में रविवार को नव चयनित एवं कार्यरत एआरपी की बैठक बुलाइ गयी थी जिसमंे 70 के सापेक्ष 62 एआरपी सदस्यों की उपस्थिति रही। इसमें एसआरजी रामबदन यादव, जयशंकर सिंह भी मौजूद रहे, इन्हे एआरपी संघ का संरक्षक चुना गया।
सभी सदस्यों ने 8 सदस्यों, जिसमें डॉराजेश राय (अध्यक्ष एवं एआरपी नगर क्षेत्र), शैलेश सिंह (एआरपी कोयलसा), पंकज सिंह (एआरपी पल्हनी), प्रदीप सिंह (एआरपी मेंहनगर), सुशील सिंह (एआरपी रानी की सराय), जयदीप यादव एवं सरोज यादव (एआरपी नगर क्षेत्र) तथा प्रदीप तिवारी (एआरपी अजमतगढ) को कोर कमेटी का सदस्य सर्वसम्मति से चुना गया। प्रदीप तिवारी को मीडिया सेल प्रभारी नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना से हुई। तत्पश्चात बेसिक शिक्षा में कैसे शून्य निवेश के साथ नवाचार लाया जाय, शिक्षा में गुणवत्ता को कैसे और बेहतर किया जाय, पेयर/मर्जर हो रहे विद्यालयों में नामांकन बढ़ाते हुए कैसे रोका जाय, यू डायस पोर्टल एवं प्रेरणा पोर्टल के डाटा को कैसे संतुलन बनाया जाय, विद्यालयी सुपरविजन के दौरान आने वाली कठिनाइयों को कैसे दूर किया जाय, ड्राप आउट हो रहे बच्चों को कैसे शिक्षण की मुख्य धारा में लाया जाय, जैसे बिंदुओं पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। शासन की नीतियों और विभागीय निर्देशों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की रणनीति बनायीं गयी।
तत्पश्चात् आजमगढ़ जनपद के 23 ब्लॉकों में सकुशल संपन्न हुई एफएलएन प्रशिक्षण के अनुभवों को एक दूसरे से साझा किया गया जिसमें मुहम्मदपुर एवं रानी की सराय शिक्षा क्षेत्र में एआरपी सदस्यों के साथ असहयोगात्मक रवैया की निंदा एवं विरोध दर्ज किया गया। भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।
अंत में शासन द्वारा चल रहे इंस्पायर्ड अवार्ड, एक पेड़ मां के नाम, वोकल फॉर लोकल, समृद्ध एवं स्वदेशी का वढ़ावा एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 जैसे कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये सभी एआरपी पूरे मनोयोग से लग जाने के संकल्प के साथ सभा समाप्त की गई।
इस अवसर पर दिनेश कुमार पांडे, पवन चौबे, प्रदीप राय, लक्ष्मी नारायण माथुर, अमित श्रीवास्तव, सुशील सिंह, अंजनी दुबे, मुकेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल