लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव में आज़मगढ़ मंडल को विशेष सम्मान प्राप्त हुआ। लालगंज तहसील के चिउटहरा की जीवन उजाला समिति के अध्यक्ष एवं आज़मगढ़ मंडल संयोजक डॉ. राजेश कुमार यादव को सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी तथा निरंतर योगदान के लिए राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव की राष्ट्रीय संयोजक एवं सिंगरामऊ स्टेट की महारानी डॉ. अंजू सिंह द्वारा प्रमाण पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने वहां भी लगातार छठी बार रक्तदान कर मानवता और इंसानियत के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता को प्रतिपादित किया। डॉ. यादव ने अपने संदेश में कहा कि मानवता और इंसानियत की सुरक्षा के लिए रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। यह दान सीधे जीवनदान है और समाज को जीवन से जोड़ने का एक पवित्र संकल्प है।
इस सम्मान के अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने डॉ. राजेश यादव को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही यह कहा गया कि ऐसे प्रयास न केवल समाज में जागरूकता का संचार करते हैं, बल्कि भावी पीढ़ियों को भी प्रेरित करते हैं।
यह उपलब्धि पूरे आजमगढ़ मंडल के लिए गौरव का विषय है तथा यह संदेश देती है कि समाज में रक्तदान जैसी जीवनदायी गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु प्रत्येक नागरिक को आगे आना चाहिए। प्रशासन एवं समाजसेवी संगठनों ने इस योगदान की सराहना करते हुए इसे एक आदर्श और अनुकरणीय कार्य बताया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद