आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हरबंशपुर स्थित एक मैरेज लान के सभागार में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) कार्यकारिणी की बैठक डा.पीएन मिश्रा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें निर्विरोध निर्वाचित हुए नई कार्यकारिणी के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।
सर्वप्रथम डा.पीएन मिश्रा, डा.वीके सिंह, डा.डीडी सिंह, डा.ज्या आलम, डा.आरपी सिंह, डा.अजीम अहमद, डा.विभा त्रिपाठी, डा.नूर सबा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद नई कार्यकारिणी के प्रत्येक सदस्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, जिसमें डा.मनीष राय को अध्यक्ष, डा.विनोद कुमार कश्यप को सचिव और डा.मनीष कुमार चौबे को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अतिरिक्त डा.उमेश पाण्डेय को उपाध्यक्ष, डा.प्रेम प्रकाश राय और डा.चक्रधर दूबे को संयुक्त सचिव, डा.राजवंत चौहान और डा.रवींद्र यादव को सह-कोषाध्यक्ष, डा.विशालाक्षी मिश्रा और डा.रवींद्र अस्थाना को एकेडमिक सचिव, डा.दीपक जायसवाल और डा.मनोज जायसवाल को खेल सचिव, डा.डीके राय और डा.विष्णु कुमार को ऑडिटर, डा.आरती सिंह, डा.मनीषा मिश्रा और डा.श्रेष्ठा अग्रवाल को महिला फोरम, डा.आरके शर्मा और डा.अजीत कुमार राय को ऑर्गनाइजर, डा.बीबी सिंह, डा.वीके सिंह, डा.आरपी सिंह और डा.विभा त्रिपाठी को अनुशासन समिति का सदस्य बनाया गया। डा.वीएन सिंह, डा.वीएस सिंह, डा.पीएन मिश्रा और डा.केएन यादव को चीफ पैट्रन तथा डा.तपन विश्वास, डा.एके बरनवाल, डा.ज्या आलम और डा.एससी राय को पैट्रन बनाया गया।
अंत में नीमा आजमगढ़ की वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अध्यक्ष डा.अजीम अहमद, सचिव डा.विनोद कश्यप, कोषाध्यक्ष डा.संतोष सिंह, पूर्व अध्यक्ष डा.डीडी सिंह का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार