संजरपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के मां वैष्णो मां शारदा पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट खुर्रमपुर बेलऊ ग्रुप के प्रबंधक डॉ. जितेंद्र राय को लोक जनशक्ति पार्टी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। अध्यक्ष बनते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने कहा कि जिला एवं मंडल में उनके अध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी क्योंकि डॉ.जितेंद्र राय की पारिवारिक पृष्ठभूमि समाज सेवा एवं राजनीति से जुड़ी हुई है। यह हमेशा सबके सुख-दुख में जनता के बीच में रहते हैं। युवा पीढ़ी को अच्छी शिक्षा एवं रोजगार देने का प्रयास करते हैं।
रिपोर्ट-राहुल यादव