खिरिया बाग में किसानों को सम्बोधित करेंगी डा.इंदु चौधरी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में खिरिया बाग में 136वें दिन धरना जारी रहा। एयरपोर्ट का विस्तार बहाना है-जमीन लूट निशाना है, एयरपोर्ट विस्तारीकरण का मास्टर प्लान रद्द करो, अडानी-अंबानी से यारी, मजदूर-किसानों से गद्दारी नहीं चलेगी, कौन बनाता हिंदुस्तान-भारत का मजदूर किसान, जमीन हमारी आपकी-नहीं किसी के बाप की, यह जंग जीतेंगे अबकी बार-ये ऐलान हमारा है आदि नारें गूंजते रहे।
धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आजमगढ़ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के खिलाफ खिरिया बाग आंदोलन चार महीने से अधिक समय से चल रहा है। जनता अपने मजबूत इरादे और दृढ़ एकता के बल पर जहां एक ओर शासन, प्रशासन को मजबूर किया है कि वह कम से कम ग्रामीणों की बात सुने, वहीं दूसरी ओर इसने प्रादेशिक, राष्ट्रीय स्तर के किसान नेताओं को भी आकर्षित किया है कि वे खिरिया बाग आंदोलन के साथ खड़े हों। इस क्रम में कई किसान नेता, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता अब तक आ चुके हैं। 26 फरवरी को बीएचयू से डा.इन्दु चौधरी आ रही हैं। मौजूदा सरकार देश की जल-जंगल-जमीन व सारे सरकारी संस्थानों को चंद बड़े पूंजीपतियों और देशी-विदेशी कम्पनियों को मुनाफा पहुंचाने के लिए छीनती जा रही है। हम सरकार की इस मनमानी और बुलडोजर राज को नहीं चलने देंगे। धरने को श्याम नारायण, रामनयन यादव, रामराज, राधेश्याम, दुखहरन राम, राजेश आज़ाद, सुनीता, किस्मती देवी, महेंद्र राय, रामधनी, अशोक, नीलम, सुशीला, बिंदु यादव, कालिंदी, सुशीला शर्मा आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता देवराजी और संचालन प्रेमनारायण ने किया।
रिपोर्ट- प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *