आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। संविधान निर्माता डा.भीमराव आम्बेडकर की 132वीं जयंती जनपद में धूमधाम से मनायी गयी। जगह-जगह झांकी निकाली गयी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आज़ाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारियों ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर लोगों को चलना चाहिए। उनके विचारों पर चलने से देश आगे बढ़ेगा। सार्वजनिक जीवन में उन्होंने अश्पृश्यता व भेदभाव का कड़ा विरोध किया। कार्यक्रम को अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर उपाध्यक्ष पूर्णमासी प्रजापति की अध्यक्षता में डॉ.भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनायी गयी। कांग्रेसियों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और नमन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज कुमार गौतम, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, महासचिव अजीत राय, रमेश राजभर, बेलाल अहमद बेग, मनोज कुमार सिंह, मुन्नू यादव, ओंकार पाण्डेय, तेजबहादुर यादव, अजीत राय, जगदम्बिका चतुर्वेदी, श्याम देव यादव, दिनेश यादव, मुन्नू मौर्य, रविकांत त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में भीमराव आंबेडकर की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया। क्षेत्र के गोबरहा, जगदीशपुर, फूलपुर देहात, खानपुर चितरावल, अस्पतपुर के अम्बेडकर समितियों द्वारा फूलपुर नगर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर जुलूस निकाला गया। जुलूस जगदीशपुर कुंवर नदी होते हुए फूलपुर शंकर तिराहा, बस स्टॉप, खोरासन तिराहा, फूलपुर तहसील तक गया। जुलूस में डॉ भीम राव अम्बेडकर और महात्मा बुद्ध की झांकी निकाली गयी। डीजे पर महिला पुरूष खूब थिरकते नजर आये। इस अवसर पर प्रधान सुरेंद्र बहादुर सिंह यादव, डॉ.राम अचल, सुरेश भारती, सूरज कुमार भारती, नन्दलाल, नवागत तहसीलदार राजकुमार, नायब तहसीलदार आदर्श सिंह, सुशील कुमार भारती, केशव प्रसाद यादव, राकेश पाण्डेय, बिशाल सिंह, वासुदेव यादव, अशोक यादव आदि मौजूद रहे। संचालन लेखपाल समरजीत यादव ने किया।
निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील के अधिवक्ता मीटिंग हाल में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणविजय राय उर्फ मनोज राय के नेतृत्व में डा.भीमराव आम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके किये गये कार्याे तथा संविधान निर्माण आदि के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष मनोज राय, चन्देश कुमार, अनिल कुमार, सन्तोष कुमार गौड़, गगन कश्यप, जितेंद्र हरि पांडेय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शाहनवाज खान एडवोकेट ने किया।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार राजा जय लाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया में स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ.एसके ध्रुव के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन मनाया गया। डॉ.प्रदीप कुमार अर्थाे ने गीत के माध्यम से हारमोनियम बजाकर बाबा साहब के विचारों को सुनाया। तत्पश्चात अस्पताल में मरीजों को डॉ.एसके ध्रुव द्वारा फल वितरण किया गया। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ अधीक्षक डॉ.केसी जयसवाल के नेतृत्व में बाबा साहब का जन्मदिन मनाया गया। इसी क्रम में विकास खंड कार्यालय तथा नगर पंचायत कार्यालय पर डॉ.लव कुमार मिश्रा द्वारा अंबेडकर की जयंती मनाई गई। थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जयंती मनाई गई।
कप्तानगंज संवाददाता के अनुसार जगह-जगह जुलूस निकाल कर बाबा साहब के नारे लगाए गए और गोष्ठियों का आयोजन किया गया। बाबा साहब अमर रहे कि नारों के साथ पुरुषों और महिलाओं ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। जुलूस वाजिदपुर से चलकर, गाजीपुर, अराव गुलजार, मोलनापुर नत्थनपट्टी होते हुए भवानीपट्टी, दशवन्तपुर, से पुनः वाजिदपुर गांव में खत्म हुआ। इस मौके पर महेंद्र प्रसाद, विजय कुमार, सौरभ कुमार, रवि शास्त्री, श्याम प्रीत, श्याम सुंदर, जितेन्द्र, वीरेंद्र, वैभव, कमल दीप, नीतीश, दिवाकर आदि मौजूद रहे।
माहुल प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय नगर के पवई रोड स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास उत्सव का माहौल रहा। क्षेत्र के चक मकसूदजहा, इम्मामगढ़, शाहराजा, लहुरमपुर, राजापुर काफी आदि गावो से जलूस निकाला गया। इन गांवो से निकले जलूस का करवा माहुल के कुरैशी चौक पर इकट्ठा हो गया और पूरे नगर में भ्रमण किया। डीजे की धुन पर सैकड़ो की संख्या में स्त्री पुरूष नाचते गाते भीमराव अंबेडकर अमर रहे का नारा लगाते रहे। उसके बाद आंबेडकर प्रतिमा के पास इकट्ठा हो कर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस मौके पर जिला मंत्री दिलीप सिंह, हरिकेश गुप्ता, सुजीत जायसवाल आंसू, अजय श्रीवास्तव, बृजेश मौर्य, अमित सिंह आदि रहे।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार को भारत रत्न, गरीबों दलितों, मजदूरों के मसीहा बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती लालगंज व देवगांव में धूमधाम से मनाई गयी। ग्रामीण क्षेत्रों से उनके अनुयाई स्थापित मूर्तियों को माल्यार्पण करके झांकी के साथ जुलूस की शक्ल में देवगांव और लालगंज बाजार पहुंचे तथा शोभायात्रा निकाली। चेवार पश्चिम स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर प्रधान राम फेर राम द्वारा माल्यार्पण कर झांकी से सुसज्जित एक रैली देवगांव बाजार के लिए रवाना की। जो कंजहित बाजार होकर देवगांव जुलूस में सम्मिलित हुई। इसी प्रकार बसही गांव के दलितों ने देवगांव के जुलूस में सहभागिता किया। इसी प्रकार निहोरगंज कपसेठा पूर्व प्रधान विद्या प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीण अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके झांकी निकाली तथा जुलूस के साथ देवगांव बाजार में आकर शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। देवगांव बाजार में सूरज, अशोक राव, रमेश रावत, राम जन्म के द्वारा गौतम बुद्ध अंबेडकर जीक की सुंदर झांकी सजाई गई। चेवार झांकी में विशाल, परविंद, संगम इत्यादि लोगों द्वारा सहभागिता की गई।
फरिहा प्रतिनिधि के अनुसार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती बनगांव बाजार असील पुर फतनपुर बड़ागांव, अमरपुर में धूमधाम से मनायी गयी। बनगांव बाजार में अमित मनोज बौद्ध हरीश चंद्र के नेतृत्व में रैली निकाली गई।
इसी क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे द्वारा बताया गया। इस अवसर पर सहायक विकास पंचायत अनिल कुमार, जिला अध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष सिंह, महामंत्री अनिल कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रशांत कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी उमाशंकर गौतम, सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव, मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया, आलोक चौधरी, बृजेश यादव, अखिलेश यादव, कमलेश कुमार, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।