संविधान दिवस पर याद किये गए डॉ.भीमराव अम्बेडकर

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत संस्था के प्रधान कार्यालय अहरौला रोड पर माहुल में मंगलवार को दोपहर संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया।
इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर यादव ने संविधान दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन सभी को संविधान अवश्य पढ़ना चाहिए जिससे कि समाज में जागरूकता लाई जा सके। राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह ने कहा कि देश संविधान से चलता है इसलिए समस्त देश वासियों को संविधान की जानकारी नितान्त आवश्यक है। इस मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सुशील अग्रहरि, तहबरपुर ब्लाक अध्यक्ष हरिशंकर पांडेय, अनिल गुप्ता, नरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *