प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर डॉ.अरविंद को मिल रही बधाई

शेयर करे

ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश (एनसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह व पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा आजमगढ़ के अहिरौली ठेकमा निवासी डॉ.अरविंद कुमार यादव को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर लखनऊ मंडल प्रभारी रामपति शर्मा प्रदेश सचिव सौरव राय, प्रदेश उच्च सचिव जय सिंह मौजूद रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
एनसीपी पार्टी प्रदेश कार्यालय लखनऊ में दारुल सफा 140 बी ब्लाक स्थित कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा देकर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। डॉ.अरविंद कुमार को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी के लोगों में खुशी है। डॉ.अरविंद द्वारा बताया गया कि इस समय हमारी पार्टी राष्ट्रीय हित के लिए एनडीए में भाजपा के साथ है। हम उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी का विस्तार करेंगे एवं एनडीए को मजबूत करेंगे।
रिपोर्ट-एमके राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *