डॉ.अभिषेक सिंह बने असिस्टेंट प्रोफेसर

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के बांसेपुर डड़वा निवासी डॉ.अभिषेक सिंह का चयन महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है। इस उपलब्धि पर परिजनों में जहां खुशी व्याप्त है वहीं घर पहुंच कर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
डॉ.अभिषेक के पिता डॉ.दिनेश सिंह पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज अतरौलिया में प्रवक्ता हैं तो वहीं माता निधि सिंह एक कुशल गृहणी है। डॉ.अभिषेक की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर भदेवरा एवं जेएस सिटी मांटेसरी स्कूल आजमगढ़ से हुई। इन्होंने जूनियर हाई स्कूल की शिक्षा दयानंद बाल विद्या मंदिर अतरौलिया तथा हाईस्कूल और इंटर की शिक्षा पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज अतरौलिया से प्राप्त की। ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन लखनऊ विश्वविद्यालय से एवं बीएड गहजी तथा पीएचडी की शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से प्राप्त किया। डॉ.अभिषेक सिंह इसके पूर्व देवरिया जनपद में प्राथमिक शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। वे अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा तिलकधारी सिंह को देते हैं। इनकी सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *