फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील व पवई ब्लाक के ईटकोहिया गांव निवासी अनिल पुत्र फौजदार ने 28 अगस्त को शपथ पत्र के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा फूलचंद यादव के घर से प्रभाकर यादव के घर तक इंटर लॉकिंग कार्य कराए जाने के नाम पर फर्जी भुगतान करा लिया है। ग्राम प्रघान काफी दबंग है और इनके रिश्तेदार विधायक व प्रमुख हैं। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रकरण की स्वयं जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करें। जिलाधिकारी के आदेश पर डीपीआरओ श्रीकांत दरवे ईटकोहिया गांव पहुंचकर शिकायत का निरीक्षण किया। गांव में कराएं गए अन्य कार्यों स्वछता संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया तथा पक्ष विपक्ष के उपस्थित समस्त ग्रामीणों से स्वछता पखवाड़ा पर एक घंटा श्रमदान कर गांव को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। जांच के संबंध में पूछने पर बताया कि शिकायतकर्ता अनिल की शिकायत सही पाई गयी। प्रस्तावित कार्य पर कार्य नहीं कराया गया। प्रघान व सचिव ने सरकारी धन का गमन नहीं किया है उसी आईडी पर अन्य कार्य करा दिया है। जांच पर जो मिला है उसकी लिखित रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी जायेगी। जिलाधिकारी के अगले निर्देश पर आगे का कार्य संपादित किया जाएगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय