डीपीआरओ ने किया मिनी सचिवालय का शिलान्यास

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील के मॉडल गांव हरैया में रविवार को डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने डिजिटल लाइब्रेरी व मिनी सचिवालय का मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर आधारशिला रखी। छब्बीस लाख रुपए की लागत से मिनी सचिवालय व डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किया जायेगा।
डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने मिनी सचिवालय व डिजिटल लाइब्रेरी की भूमि का मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। ग्राम पंचायत में 26 लाख रुपए की लागत से 10 बिस्वा में निर्माण कराया जाएगा जिसमें केंद्र और राज्य की सभी योजनाओं की जानकारी, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, सरकारी योजनाओं के आवेदन फार्म की भरने की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल सचिवालय के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी और फार्म भरने की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही इसमें स्थापित लाइब्रेरी से युवाओं को पढ़ने में भी काफी मदद के लिए मिलेगी। उन्होंने कहा कि 5000 आबादी वाले इस गांव में आरआरसी सेंटर तैयार हो रहा है। पेयजल के लिए स्वच्छ पेयजल के लिए टंकी का कार्य निर्माणाधीन है। प्रधान प्रतिनिधि अतुल कुमार राय ने कहा कि मेरे गांव में विकास के दर्जनों काम चल रहे हैं। मिनी सचिवालय के बन जाने से ग्रामीणों को अनेक सुविधाएं गांव में ही मिलने लगेगी। इस अवसर पर एडीओ पंचायत राणा प्रताप सिंह, दिनेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी चंद्रेश कुमार, रजनीश राय, दीपक कुमार, उपेंद्र राय, लेखपाल आशुतोष झा, अरविंद कुमार, गिरीश, गनेश, रामभवन, प्रदीप, अभय, सुरेश कनौजिया आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *