विद्युत विभाग की लापरवाही से अंधेरे में डूबे दर्जनों गांव

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत फाल्ट के कारण बिजली न आने दर्जनों गांव अंधेरे में डूबे रहे। बिजली न आने से स्थानीय लोगों को भीषण गर्मी में काफी मुस्किलों का सामना करना पड़ा।
अतरौलिया क्षेत्र में शुक्रवार की रात विद्युत उपकेंद्र के दर्जनों गांव अंधेरे में डूबे रहे और दोपहर तक लोगों को बिजली नहीं नसीब हुई जिसके कारण लोग पानी की किल्लत तथा भीषण गर्मी में इधर-उधर भटकते रहे। आये दिन बिजली विभाग की लापरवाही से क्षेत्र के लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ता है। अभी कुछ दिनों पहले ही विद्युत विभाग के हड़ताल के चलते कई दिनों तक लोग अंधेरे में रहते हुए बिजली पानी को तरसते रहे। इधर विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया गया है जिनके स्थान पर नवनियुक्त कर्मचारियों को लगाया गया है। ऐसे में बीती रात पूर्वी फीडर की बिजली गुल हो गई और शनिवार दोपहर तक लोगों को बिजली नहीं नसीब हुई, जिसके चलते लोग गर्मी और पानी के लिए तिलमिलाते रहे। इस संदर्भ में अतरौलिया विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता ने बताया कि पुराने बिजली कर्मियों को बाहर कर दिया गया है उनके स्थान पर कुछ नए अनट्रेंड लोगों को लाया गया है जो खंभे पर चढ़ने में सक्षम नहीं है। बात की जा रही है जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के अवर अभियंता व कर्मचारी लगातार चेकिंग अभियान चलाकर लोगों से बकाया बिजली बिल वसूल कर रहे हैं लेकिन फिर भी लोगों को समय से बिजली नहीं मिल रही है। बिजली बिल के नाम पर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। अवर अभियंता द्वारा लोगों के घरों में घुसकर बाईपास कनेक्शन, मीटर रीडिंग को चेक किया जा रहा है, उनके ऊपर लाखों रुपए का फाइन लगाया जा रहा तथा बिजली उपभोक्ताओं का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। भीषण गर्मी के मौसम में इस तरह से लगातार 12 घंटे बिजली कटौती को लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है तो वही लोगों ने बिजली कर्मियों पर गंभीर आरोप भी लगाए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली कर्मियों और अवर अभियंता की वजह से क्षेत्र के उपभोक्ता काफी परेशान है जिनका लगातार बिजली चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *