लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आकाशीय बिजली गिरने से सिंचाई बाधित हो गयी है। 11 गांव के ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गये जिससे ग्रामीणो में हाहाकार मचा हुआ है।
लालगंज क्षेत्र में विगत 2 दिन पूर्व जहां अकाशीय बिजली से आधा दर्जन लोगों की मृत्यु हो गई वहीं विद्युत उपकेंद्र लालगंज ग्रामीण आजमगढ़ से जुड़े एक 11 केवी के गोसाई की बाजार लहुंआ सरावां तथा देवगांव के अंतर्गत लगभग एक दर्जन ट्रांसफार्मर आकाशीय बिजली के कारण डैमेज हो गए। जिसमें बैरीडीह खेतौरा सरूपहा रामपुर बढौना (सोफीपुर) सोफीपुर पटवास गोरीकपुर बड़ागांव टावर के पास छावनी मस्जिद नरायनपुर नेवादा चौकड़िया सम्मिलित हैं। खेतों की सिंचाई बाधित होने से ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द इन ट्रांसफार्मरों को ठीक कराने की मांग की है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद