सोनभद्र के पिपरी थाना इलाके का मामला
सोनभद्र। पिपरी थाना क्षेत्र के खाडपाथर इलाके में छात्रों को लेकर निजी कॉलेज जा रही बस और सामने से आ रही ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में कई छात्र घायल हो गए। छात्रों को हिंडालको के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मची चीख-पुकार
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 10 बजे मुर्धवा खाडपाथर स्थित बाबू राम सिंह महाविद्यालय की बस छात्रों को लेकर कॉलेज जा रही थी। मुर्धवा मोड़ से थोड़ा सा आगे बढ़ते ही ओवरटेक करने के चक्कर में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार टीचिंग स्टाफ समेत छात्र-छात्राएं घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को हिंडालको हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्रों और टीचर्स को छुट्टी दे दी गई। घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।