अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बा में स्थित आशादीप नर्सिंग कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट अजमतगढ़ पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों छात्राओं ने रक्तदान किया।
शनिवार को आशादीप नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी और अजमतगढ़ बाजार के लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही नगर पंचायत अजमतगढ़ चेयरमैन पद के प्रत्याशी अजय साहनी, विनोद सोनकर, रोशन वर्मा, सोहराब अहमद, गब्बर कन्नौजिया के साथ तीन दर्जन से अधिक विद्यालय की छात्राओं ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। वही चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में इस प्रकार का कार्यक्रम बड़े पैमाने की आवश्यकता है रक्तदान न सिर्फ दूसरों का जीवन बचाता है बल्कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति को व्यक्ति के जीवन में बहुत फायदेमंद भी है वही आशादीप हॉस्पिटल के प्रबंधक राजदीप राय ने कहा कि रक्तदान इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जन जागरण जरूरी है आशादीप नर्सिंग कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के दर्जनों की संख्या में शिक्षक व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
रिपोर्ट-फहद खान