पति समेत तीन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव निवासी शालिनी उर्फ तान्या राय पुत्री ऋषिकेश राय ने अपने पति आनंद राय पुत्र अश्वनी राय ससुर अश्वनी राय सास कुसुम राय पत्नी अश्वनी राय निवासी खरगपुर थाना कंधरापुर के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रार्थना पत्र में लिखा है कि हमारी शादी 2021 में हुई। शादी के बाद से ही हमारे पति सास ससुर द्वारा कार खरीदने के लिए पैसे की मांग की जा रही थी। मेरे पिता देने में असमर्थता जाहिर किए तो मुझे प्रतिदिन मारा-पीटा जाता था। पैसे के लिए 9 जनवरी 2023 को मारपीट कर मुझे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया और मेरे पति द्वारा जबरदस्ती ऑटो में बिठाकर मेरे मायके पुरंदरपुर के पहले छोड़ कर चले गए। जब मैं अकेले जाने से मना की तो वहां मुझे बाल पकड़कर घसीटते हुए बुरी तरह से मारे पीटे जिससे मैं गम्भीर रूप से घायल हो गयी। इस संबंध में सूचना लेकर सरायमीर थाने पर पहुंची तो वहां पर मेरी सुनवाई नहीं हुई। थकहार कर पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंची और आपबीती सुनायी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सरायमीर पुलिस ने 3 लोगों के के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *