अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुनूगपार निवासी पत्नी ने पांच लाख रुपए व स्कार्पियो गाड़ी की मांग को लेकर पति सास, ससुर सहित 11 लोगों पर घर से मारपीट कर निकालने का आरोप लगाते हुए दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
रुखसार पुत्री नेसार अहमद निवासी चुनूगपार ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि दहेज में पांच लाख रुपए व स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग को लेकर ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। मुस्लिम रीति रिवाज के साथ 21 जुलाई वर्ष 2021 को रुखसार की शादी दान दहेज देकर टीपू सुल्तान पुत्र शमीम अहमद निवासी चुनूगपार के साथ हुई थी। रुखसार ने आरोप लगाया कि पांच लाख रुपए व स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग को लेकर टीपू सुल्तान पति, ससुर शमीम अहमद, सास, कलाम अहमद, जेठ गुलफाम, मेहनाज खातून, जेठानी नूरजहां, अब्दुल करीम देवर, नदीम देवर, व ननंद पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। जीयनपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
रिपोर्ट-फहद खान