संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना के क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी मोहम्मद शाहिद ने थाने में तहरीर देकर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में मोहम्मद शाहिद ने आरोप लगाया है कि लगभग 6 वर्ष पूर्व बेटी की शादी निजामाबाद थाना क्षेत्र के तोवा गांव निवासी मोहम्मद राशिद पुत्र हिसामुद्दीन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ की थी। अपनी हैसियत के मुताबिक दान स्वरूप उपहार देकर बेटी को विदा किया था। शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। कुछ दिन के बाद ससुराल के लोग लगातार दहेज की मांग करने लगे। कई बार मैं लड़की की ससुराल जाकर लड़की के घर वालों को समझा बुझा कर आया था। लड़की के पास एक 5 वर्ष की बेटी है। दहेज में घर वाले दो लाख रूपए व एक बुलेट गाड़ी की मांग करने लगे। जब बेटी ने लोगों से कहा कि मेरे पिता गरीब हैं पैसा और गाड़ी नहीं दे पाएंगे तो ससुराल वालों ने 26 मार्च मंगलवार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करके घर से निकाल दिया। एक गाड़ी में बैठाकर राजापुर सिकरौर गांव के पास छोड़कर भाग निकले। इस बात की जानकारी हुई तो राजापुर सिकरौर गांव पहुंचकर किसी तरह से बेटी को घर लाया। गंभीर चोटों से बेटी कराह रही थी। लड़की के पिता मोहम्मद शाहिद ने सरायमीर थाने में तहरीर देकर पति मोहम्मद राशिद, सास बिलकिस बानो, जेठ असगर अली, अफसर, आसिफ, साकिब, आतिफ, जेठानी आशिया, समसिया, नूराबानो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
रिपोर्ट-राहुल यादव