अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा संचालित बौद्धिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय, ध्यानीपुर में विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया गया। विद्यालय के संचालक योगेन्द्र ने बताया कि डाउन सिंड्रोम गुण सूत्र की अनियमितता के कारण होता है। डाउन सिंड्रोम वाले व्यक्ति का कद वयस्क होने पर भी 4 फिट 10 इंच अर्थात 147 सेंटीमीटर या इससे कम ही होता है।
उन्होंने बताया कि डाउन सिंड्रोम में अक्सर चपटा चेहरा, चपटी नाक, मोटी जीभ, मोटी भौहे इत्यादि लक्षण देखने को मिलते हैं। डाउन सिंड्रोम भी दिव्यांगता की श्रेणी में आते हैं। हम सभी लोगों को ऐसे लोगों एवं उनके माता-पिता को यह बताना चाहिए कि इनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवायें ताकी सरकारी योजनाओं का लाभ पा सकें। इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया शाखा लोहरा द्वारा नियुक्त बैंक मित्र नीरज कुमार ने दिव्यांगों का खाता प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत कैम्प लगा कर निःशुल्क खोला, जिससे विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित दिव्यांग बच्चें लाभ ले सकें। इस अवसर पर प्रबन्धक सुनीता देवी, गंगा प्रसाद, प्रियंका, विजय मणि, सुमित, विनीता, रेनू, अंशिका, नीलम, लीलावती, प्रवीन कुमार गिरी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद