अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील के उप जिलाधिकारी कार्यालय पर संचारी रोग अभियान के लिए समन्वय बैठक हुई। आगामी एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग के विरुद्ध घर-घर दस्तक देंगी आशा आंगनवाड़ी।
उपजिलाधिकारी सगड़ी कार्यालय में सगड़ी तहसील क्षेत्र के स्वास्थ्य शिक्षा व बाल विकास पुष्टाहार विभाग की समन्वय बैठक एसडीएम राजीव रतन सिंह ने ली। इसमें संचारी रोग के विरुद्ध एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग माह में अभियान चलाकर सभी विभागों में समन्वय बनाकर तेजी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। एसडीएम ने बताया कि 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तहसील क्षेत्र के हर घर के दरवाजे पर आशा आंगनबाड़ी दस्तक देंगी। संचारी रोग से बचाव के उपाय की जानकारी देंगी वहीं उन्हें बीमारी से बचने की दवा व किट दी जाएगी। श्री सिंह ने लोगों को जागरूक करने और बीमारियों से बचाव के लिए समन्वय बनाकर उपाय करने पर जोर दिया। इस दौरान अजमतगढ़ बिलरियागंज महाराजगंज हरैया के सभी कर्मचारी प्रदीप कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह, रविता राव, रविशंकर, डाली मिश्रा, उमेश चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान