आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल, लखनऊ ने शनिवार को जिले में कार्डियक सर्जरी और नेफ्रोलाजी विशेषज्ञताओं के लिए अपनी मल्टी स्पेशिलिटी ओपीडी सर्विसेज की शुरुआत की घोषणा की।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के कार्डियो थोरासिक वैस्कुलर सर्जरी में सीनियर कंसल्टेंट डा. विशाल श्रीवास्तव हर महीने के चौथे शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक वेदांता हास्पिटल में परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।
वहीं के सीनियर कंसल्टेंट नेफ्रोलाजिस्ट और किडनी ट्रांसप्लांट फिजिशियन डा. संतोष कुमार महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्लोबल हास्पिटल में परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। शहर के एक होटल में मीडिया से वार्ता करते हुए डा. विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी नई कार्डियक सर्जरी ओपीडी आजमगढ़ में अत्याधुनिक क्षमताओं के साथ हृदय देखभाल प्रदान करने के लिए समर्पित है। डा. संतोष कुमार ने कहा विशेषज्ञ ओपीडी सेवाओं के माध्यम से हम मरीजों को व्यापक देखभाल प्रदान करना चाहते हैं, ताकि वे शहर से बाहर जाने की जरूरत के बिना आवश्यक उपचार और परामर्श प्राप्त कर सकें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार