लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महिला सशक्तिकरण को लेकर देवगांव के राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महिला उप निरीक्षक आकांक्षा पांडे, उप निरीक्षक चित्रांशु मिश्रा, महिला कांस्टेबल प्रीति सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह ने महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया।
महिला बीट भ्रमण के दौरान महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में पुलिस का निःसंकोच सहयोग प्राप्त करें। शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक देवगांव के दिशा निर्देश पर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि आपकी शिकायत के बाद आप की शिनाख्त को गुप्त रखा जाता है तथा आप को प्रताड़ित या परेशान करने वालों पर अविलंब कार्रवाई की जाती है। इसलिए किसी भी परिस्थिति में पुलिस का सहयोग प्राप्त करने में संकोच न करें तथा आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न नंबरों पर काल करके पुलिस का सहयोग प्राप्त करें। इस अवसर पर प्रधानाध्यपिका पूनम कन्नौजिया, सहायक अध्यापिका रीता देवी, किरण प्रजापति, दीपिका पांडे, संध्या, अभिषेक चौरसिया आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद