पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज विकास खंड के पटवध सरैया बाजार मेें एक बाइक पर सात लोगों को सवार होकर जाते देख लोगों की नजरें उन्हीं पर टिक गयी। कुछ लोगों ने कहा चौंकिए नहीं जनाब, यह आटो नहीं बाइक है।
सरकार भले ही जनसंख्या वृद्धि पर लाखों करोड़ों रुपया खर्च कर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करे। लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश के लोग जागरूक होने वाले नहीं हैं। इसी क्रम में बिलरियागंज विकास खंड अंतर्गत पटवध सरैया बाजार में एक युवक अपने साथ 5 बच्चों और पत्नी को लेकर कुल 7 लोग बाइक पर सवार होकर आजमगढ़ से बिलरियागंज की तरफ जा रहे थे। बाजार होने के नाते सारे लोगों की निगाहें उन्हीं पर थी कि एक बाइक पर 7 लोग किस तरह से बैठे थे। इसका अंदाजा बाइक सवारों को देख कर लगाया जा सकता है। उसकी पत्नी तो इस कदर थी कि लग रहा था कि अभी गिर न जाय। इन लोगों को प्रशासन का भी कोई डर भय नहीं है। ऐसे में सरकार का हम दो हमारे दो वाला स्लोगन और सारा जनसंख्या वृद्धि का जागरूकता अभियान फेल होता नजर आ रहा है।
रिपोर्ट-बबलू राय