राजा भैया के जन्मदिन पर किया रक्तदान

शेयर करे

मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ (पूर्व मंत्री एवं विधायक) के जन्मदिन पर सदर अस्पताल, आज़मगढ़ में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के जिला मंत्री अमित सिंह ‘प्रिंस’ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सभी युवा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर का उद्देश्य समाज में सेवा और मानवता का संदेश फैलाना तथा जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डा. एनआर वर्मा एवं सदर अस्पताल के एसईसी डा. ओमप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कुल 25 यूनिट रक्तदान किया गया। जिला मंत्री अमित सिंह ‘प्रिंस’ ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज सेवा की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। रक्तदान से अनेक जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलेगा और युवाओं में मानवता एवं सहयोग की भावना और भी प्रबल होगी। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इससे प्रेरित होकर आगे आएं।
इस मौके पर मोनू दादा, धीरज तिवारी, विजय सिंह, आकाश कुमार, अनिल कुमार, राहुल कुमार, गोपाल सिंह, आलोक लहरी, विवेक वर्मा, सिरपत यादव, रोहित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *