पुलवामा शहीदों की याद में किया रक्तदान

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए जवानों की स्मृति में देवगांव के आल पर्सन ऑफ नेशनल एसोसिएशन (अपना ट्रस्ट) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित काली प्रसाद तिवारी, इंडियन बैंक देवगांव के प्रबंधक अम्मार जैदी द्वारा शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्वलित करके तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई। इसके बाद रीना, राशिद खान, नीरज तिवारी, अशहद सहित 61 लोगों ने रक्तदान किया। संस्था के प्रबंधक इरफान अहमद अंसारी ने बताया कि पुलवामा में शहीद हुए लोगों की स्मृति में उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकि जरूरत पड़ने पर हमारे देश के जवानों को खून की कमी न पड़े। उन्होंने कहा हम इन वीर जवानों की ही बदौलत स्वच्छंद हवा में सांस लेते हैं।
संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने लोगों का आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें ताकि उनका खून किसी की जिंदगी बचा सके। उन्होंने बताया कि 61 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है। इस अवसर पर महेंद्र चौरसिया, बबलू कुमार, अशहद, नीरज यादव, मनीष यादव, अनिल चौरसिया, विकास गौंड़, दिलशाद अहमद, गुल मोहम्मद, जावेद अहमद पूर्व प्रधान रिजवान अहमद, सोनू यादव, आदर्श सिंह, जीवन यादव, राम सम्हार, शमशेर आदि व्यवस्था में लगे हुए देखे गए। ब्लड बैंक टीम की ओर से आए राजेंद्र कुमार यादव काउंसलर ब्लड बैंक मंडलीय हॉस्पिटल आजमगढ़, संगीता मौर्य, आनंद प्रजापति, एलटी मनोज यादव, गिरीश चौरसिया, आशीष भार्गव, विजय पांडे, धर्मराज ने स्वेच्छा से रक्तदान कराया।
इसी क्रम में बनारपुर के एमएम इंग्लिश पब्लिक स्कूल में पुलवामा के शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मैनेजर अबुल लैस के आह्वान पर प्रिंसिपल राजेश सिंह, अबू बकर, मिर्जा आसिफ बेग, सुनील कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, योगेंद्र यादव, चंदन प्रजापति, सतवंत रावत, हाफिज मुहम्मद कासिम, शकीला अंसारी, अनीता सिंह, गुलशमन आरिफ, जेबा फिरदौस, शीजा बानो, अनीता सरोज, हिना सहनी, प्रीति मौर्या, आरफा खान आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *