लालगंज आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी लालगंज द्वारा डॉक्टर्स डे पर चरक हॉस्पिटल एवं पंचकर्म सेंटर पर केक काटा गया। मुख्य अतिथि डॉ.श्रीनाथ रहे। अध्यक्षता डॉ.एसआर सरोज तथा संचालन डॉ.पीके राय ने किया।
डॉ.एसआर सरोज ने तत्काल चिकित्सा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भगवान के रूप में जाते हैं इसके लिए हम सभी डॉक्टरों को पूरी कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ मरीजों की सेवा करनी चाहिए। मानवता की सेवा में हम सभी डॉक्टर बंधु हमेशा तत्पर हैं। डॉ.बिधान चंद्र राय को इस मौके पर याद किया गया। इस अवसर पर डॉ.अनिल श्रीवास्तव, डॉ.एम उपाध्याय, डॉ.विजय शंकर, डॉ.रामचंद्र सरोज, डॉ.राजवंत चौहान, डॉ.अरविंद चौरसिया, डॉ.मनोज प्रजापति, डॉ.रामभुवन, डॉ.एमए आज़मी, डॉ.विजय विश्वकर्मा, डॉ.डीएस सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद