डाक्टर दंपति ने थाने में दी तहरीर, लगाई न्याय की गुहार

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर के एक डाक्टर दंपति ने स्थानीय भाजपा नेता पर जबरन वसूली, गाली-गलौज और उनकी जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है। डाक्टर ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है, जिसमें अदालत के अंतरिम आदेश का पालन सुनिश्चित करने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
तहरीर के अनुसार, डाक्टर (अस्थि रोग विशेषज्ञ) और उनकी पत्नी डा. नाएमा अफरीन (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) पिछले 5-6 वर्षों से हर्रा की चुंगी इलाके में किराए के भवन में चिकित्सकीय सेवाएं दे रहे हैं। अपनी मेहनत की कमाई और परिवार की मदद से उन्होंने जून 2025 में बलरामपुर में जमीन खरीदी और निर्माण कार्य शुरू कराया। लेकिन 20 अगस्त को मयंक कुमार गुप्ता पुत्र श्याम सुंदर गुप्ता, निवासी हर्रा की चुंगी अपने 15-20 साथियों के साथ साइट पर पहुंचे और मजदूरों, मिस्त्रियों तथा ठेकेदार को गालियां देकर काम बंद करने की धमकी दी।
डाक्टर ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो मयंक गुप्ता ने खुद को भाजपा का नेता और कोषाध्यक्ष बताते हुए 10 लाख रुपये की मांग की। मना करने पर उन्होंने काम न करने देने की धमकी दी। डाक्टर ने तुरंत कोतवाली थाने को सूचना दी और 112 नंबर पर कॉल किया। पुलिस ने बताया कि स्टे ऑर्डर है, इसलिए काम रोक दें और दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। थाने में शनिवार को दोनों को कागजात लेकर आने को कहा गया और तब तक काम न करने की हिदायत दी गई।
21 अगस्त को मयंक गुप्ता अपने साथियों के साथ फिर से जमीन पर पहुंचे और अवैध कब्जे की नीयत से भाजपा कार्यालय का बोर्ड लगा दिया। वे कुर्सियां लगाकर बैठ गए और पूछताछ करने पर डाक्टर के साथ अभद्रता, गाली-गलौज की तथा फिर से 10 लाख रुपये मांगे। परेशान होकर डाक्टर ने न्यायालय की शरण ली, जहां मुंसिफ कोर्ट खंड शहर आजमगढ़ ने 21 अगस्त को अंतरिम निषेधाज्ञा जारी कर दी। तहरीर में मयंक गुप्ता को मनबढ़ और दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया गया है, जो खुद को भाजपा नेता बताकर अदालत के आदेश की अवहेलना कर रहा है।
डाक्टर ने थाने से मांग की है कि अदालत के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और मयंक गुप्ता के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। जिससे वे और उनकी पत्नी निश्चिंत होकर निर्माण कार्य पूरा कर सकें और अपनी चिकित्सकीय सेवाएं जारी रख सकें।
इन सब मामलों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी डाक्टर के पक्ष में प्रेस वार्ता की। कहा कि आईएमए हर स्तर से कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है।
रिपोर्ट-बबलू राय/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *