आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। परेड में पुलिस लाइन तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान ड्यूटी के समय बावर्दी दुरुस्त रहकर निष्ठा से ड्यूटी करने के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया।
परेड में भाग ले रहें डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। परेड में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरनपाल सिंह, अंडर ट्रेनिंग सीओ व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन शामिल रहे। एसपी ने परेड निरीक्षण के बाद आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेंसी व अन्य शाखाओं का निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश दिया।
यूपी 112 के दोपहिया तथा चारपहिया वाहनों का निरीक्षण करने के बाद कमियों को दूर करने के लिए प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया। तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता भी जांची और कहा कि समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा से करें साथ ही जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करें। वाहन में हमेशा दंगा नियंत्रण उपकरण रखें।
रिपोर्ट- सुबास लाल